By Suman
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 15 में एक बार फिर नया ट्विस्ट आने वाला है। जिसमें एक शॉकिंग एविक्शन होने जा रहा है।
शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स ने घर में जल्द नए वाइल्ड कार्ड्स की एंट्री देने जा रहे है। इसमें रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी है उन्ही के साथ अभिजीत बिचुकले भी नजर आने वाले हैं।
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने एलान किया था कि अब शो में टॉप 5 सबसे मजबूत कंटेस्टेट हीं रहेंगे और बाकियों को घर से बाहर कर दिया जाएगा।
मीडिया ने जय भानुशाली, राजीव, सिंबा नागपाल, उमर रियाज, नेहा भसीन और विशाल को बॉटम 6 में रखा है।
जिसके चलते बॉटम 6 में से पहले कंटेस्टेंट सिंबा नागपाल को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
वहीं अब करण कुन्द्रा और तेजस्वी प्रकाश लव कनेक्शन भी कम होते दिख रहा है।
ऐसे में प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट जैसे कंटेस्टेंट काफी मजबूत हो कर उभरें हैं। अब देखना है की अलगा नंबर घर से बाहर होने का किसका है।