By Suman
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। लेकिन आजकल उन्हें देश के सम्मानित पुरुस्कार से नवाजा गया है। जिसके लिए वह काफी चर्चों में है।
कंगना को पिछले हफ्ते नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया और इस सोमवार उन्हें पद्मा श्री से नवाजा गया।
अवार्ड मिलने के बाद कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में उन्होंने पुरुस्कार मिलने पर अपनी खुशी जाहिर करते की है।
उन्होंने वीडियो में कहा की मेरी इस सफलता से कई लोगों के मुँह बंद हुए हैं। जिसका मुझे गर्व है। मेरे 8-10 साल की मेहनत का यह आज नतीजा हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड (Best Actress Award) के नाम से नवाजा जा चुका है। यह उनका चौथा नैशनल अवॉर्ड था।
बॉलिवुड से कंगना रनौत के अलावा एकता कपूर, करण जौहर, अदनान सामी को पद्मश्री अवॉर्ड मिला है।