यूपी टीईटी परीक्षा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न एक महत्वपूर्ण उपकरणों में से एक है अगर आप शिक्षक बनने का मन बना रहे है या उसमे अपना भविष्य देख रहे है तो इसके लिए आपको यूपी टीईटी परीक्षा पास करनी होगी । उत्तर प्रदेश टीईटी 2022-2023 परीक्षा की तैयारी करते समय आपकी मदद कर सकता है आपको हम टीईटी सिलेब्स के बारे में बताएंगे कि आप कैसे तैयारी कर सकते है परीक्षा का पैटर्न न केवल आपकी तैयारी को अच्छा करेगा बल्कि आप रणनीति के हिसाब से भी तैयारी करने का माद्दा रख सकते है
दरअसल UP BEB यूपीटीईटी की अधिसूचना जारी करता है उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए परीक्षा कराई जाती है
क्या है यूपीटीईटी परीक्षा पैटर्न
उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक की कक्षा के लिए जो उम्मीदवार शिक्षक बनने के लिए इच्छुक होते है उनका एक पेपर कराया जाता है जबकि कक्षा 6 से 8 तक की क्लास को पढ़ाने के लिए उम्मीदवार को दो पेपर देने होते है ।
* सभी कक्षाओं यानी एक से लेकर आठ तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए एक और दो पेपर देने होंगे इसके लिए परीक्षा मे समय 2 घंटे 30 मिनट निर्धारित होता है
* आपको बता दें कि पेपर वन और पेपर टू के लिए सिलेब्स अलग अलग होता है
सिलेब्स पेपर वन
* पेपर वन शैक्षिक मनोविज्ञान पर केंद्रित होता है
* इस पेपर के विषय विभिन्न छात्रों की विशेषताओं और जरूरी छात्रों से बातचीत और सीखने के एक अच्छे सूत्रधार के साथ उनके गुणों को प्राथमिकता दी जाती है
* क्लास एक से पांच तक एनसीआरटी बुक में दिए गए विषयों में से एक है
मुख्य बिंदु
* दोनों परीक्षाएं mcq आधारित होती है
* परीक्षा में दो अलग अलग पेपर होते है
* एक से लेकर पांच तक की कक्षा के लिए अलग पेपर और छह से लेकर आठ तक का अलग पेपर
* पेपर कुल 150 अंको का होगा
* प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा
* मार्किंग स्कीम में कोई भी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी
* जिसने परीक्षा में 60% स्कोर किया उसे योग्य माना जायेगा ।
पेपर वन
बाल विकास और शिक्षण पद्धति -30 अंक
पर्यावरण विज्ञान – 30 अंक
भाषा वन -30
भाषा -30
गणित -30
पेपर 2
बाल विकास पद्धति -30 अंक
- विज्ञान
- गणित
- सामाजिक विज्ञान -60
- भाषा 1-30
- भाषा 2-30
उम्मीदवारों को लगातार अपडेट रहने की जरूरत होती है