Panchayat 2 Review : आखिरकार इस साल की Most Awaited वेब सीरीज ‘पंचायत सीज़न 2’ रिलीज़ हो चुकी है. अगर एक लाइन में पंचायत 2 का रिव्यू किया जाये तो यह कहा जा सकता है कि यह सीरीज Must Watch है.
सीरीज की कहानी क्या है?
कहानी की शुरुआत वहीं से होती है जहां से इसके पहला सीजन खत्म हुआ था. फुलेरा गांव के पंचायत सचिव अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) को पानी की टंकी से नीचे उतरते दिखाया जाता है. इधर विकास (चंदन रॉय) और उप प्रधान प्रह्लाद (फैसल मलिक) को इसी बात की टेंशन है कि कहीं सचिव जी और रिंकी (सानविका) के अफेयर के बारे में प्रधानजी को मालूम ना पड़े जाये.
अच्छी बात ये है कि अब अभिषेक त्रिपाठी को गांव की सौंधी मिट्टी अच्छी लगने लगी है. सचिव के चेहरे पर पहले की तरह चिड़चिड़ापन नहीं है. अब वो हर बात का जवाब मुस्कुरा कर देते हैं. पर इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि वो गांव से बाहर नहीं निकलना चाहते. पहले की तरह उनका प्लान पक्का है और एमबीए का एग्जाम खत्म होते ही उन्होंने गांव से बाहर आने का मन बना लिया है. पंचायत के दूसरे सीजन में दो नई एंट्री देखने को मिली हैं. पहली प्रधान जी की बेटी रिंकी (सानविका) और दूसरी सुनीता राजवर की.
क्यों देखें सीरीज?
एक्शन, थ्रिलर, रोमांस और फिल्मी ड्रामा से हटकर कुछ नया देखना चाहते हैं, तो फुलेरा गांव की ये कहानी आपके लिये ही है. बड़े-बड़े शहरों की चमचमाती दुनिया के बीच गांव का देसीपन और वहां के लोगों की जिंदगी को करीब से देखना अच्छा लगता है. अगर आपने पहला सीजन देखा है, तो अच्छी बात है. पर अगर नहीं देखा है, तो भी ये सीरीज आपको रीफ्रेश फील करायेगी.
वैसे पंचायत 20 मई को रिलीज होनी थी, लेकिन ये अमेजन प्राइम पर दो दिन पहले ही आ गई है. बिना देरी किये सीरीज देख सकते हैं. जरा भी अफसोस नहीं होगा.