शुरुआत में जब मोदी सरकार सत्ता में आई तो कई योजनए शुरू करने के लिए ललाहित थी किसान से लेकर गरीब तबके की लिए कई योजनाएं उसके पिटारे मे थी इसी कड़ी में एक योजना थी सुकन्या समृद्धि योजना जो बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सफल कारगर साबित हो रही है, पहले थोड़ा सा समझ लेते है कि इस योजना को शुरू करने का मकसद क्या है फिर इसकी तह तक जाकर योजना की पूरी डिटेल बताएंगे ।
दरअसल यह योजना इसलिए शुरू की गई थी ताकि गरीब , और मिडिल क्लास आदमी पर बेटी की शादी पर बोझ न पड़े और जरूरत पड़ने पर शिक्षा से वंचित न रह सके इसलिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की, यह एक निवेश योजना के तहत काम करती है चलिए अब आपको इस योजना से जुड़ी वो तमाम महत्वपूर्ण बात बताते है जिससे आप भी निवेश कर सकते है या फिर किसी को इस योजना के बारे में बता कर उसे लाभ दिला सकते है ।
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है (What is Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi)
सुकन्या समृद्धि योजना एक निवेशक योजना है जिस पर सरकार का एक नारा था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ । इसमें 10 साल से कम उम्र की छोटी बेटी की शिक्षा और शादी के लिए बचत सम्बन्धी पैसे निवेश कर सकते है केंद्र सरकार की इस योजना में यह भी बताया गया है कि आप इनकम टैक्स बचाने में भी मदद पा सकते है ।
आज कल बहुत से लोग शेयर बाजार में पैसा लगाना हो , या फिक्स्ड डिपॉज़िट हो या अन्य प्रकार के बचत सम्बन्धी बैंक योजना हो उस पर अमल करते है लेकिन सरकार की इस योजना के तहत आपको कई लाभ और उचित ब्याज के तहत फायदा मिलेगा । दरअसल अभी तक एस एस वाई मे 7.6% फीसदी की दर पर ब्याज दिया जा रहा था जो इनकम टैक्स के साथ थी इससे पहले इसमें 9.2% मुफ्त ब्याज भी मिला है लेकिन सरकार ने देखा था कि इस पर कई गरीब और मिडिल क्लास परिवार को समस्या हो रही है इसलिए इन परिवारों को ध्यान में रखकर यह योजना शुरू की ।
कैसे खुलवा सकते है खाता (Open Sukanya Samriddhi Account)
अब समझ लीजिए आप कैसे खुलवा सकते है इस योजना में खाता , इस योजना के तहत खाता किसी गर्ल चाइल्ड के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले कि उम्र में कम से कम 250 रूपये जमा करके यह खाता खोला जा सकता है एक बात और समझिए चालू वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिकतम 1.5 रूपये तक जमा किए जा सकते है । खाता कहां खुलवा सकते है यह भी जान लीजिए । इस योजना दे जुड़ा खाता आप किसी पोस्ट ऑफिस या कामर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है ।
कुछ बातें ये भी समझ लीजिए (Sukanya Samriddhi Yojana Benefitshat)
एक महत्वपूर्ण बात समझ लीजिए कब तक चलाना होगा इस योजना के खाते को । दरअसल सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने के बाद गर्ल चाइल्ड के 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक आपको इस योजना को चलाना होगा । इसका उपयोग आप 18 साल की उम्र के बाद बच्चे की उच्च शिक्षा के तहत सिर्फ 50 फीसदी की रकम निकाल कर उपयोग कर सकते है । उससे पहले आप नहीं निकाल सकते जब तक लड़की 18 साल की नहीं हो जाती ।
इसके नियम कुछ कठिन नहीं है दरअसल आप सुकन्या समृद्धि योजना बच्ची के माता पिता या कानूनी अभिवावक द्वारा मतलब गोद ली गई बच्ची हो , गर्ल चाइल्ड के नाम से उसके 10 साल उम्र से पहले ही खोले ,एक बच्ची का एक बार ही खाता खोला जा सकता है । खाता खोलने के लिए आपको बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र और अभिवावक का पहचान पत्र , पता का प्रमाण पोस्ट ऑफिस या बैंक में देना जरूरी है मतलब जहां आपने खाता खुलवाया है । कुछ खास बात और जान लीजिए ।
Documents for Open Sukanya Samriddhi Yojana Account
खाता खोलने के दिन से 15 साल तक जमा कराया जा सकता है वहीं दूसरी बात 9 साल की किसी बच्ची के मामले में जब वह 24 साल की हो जाए तब तक पैसे जमा कराए जा सकते है बच्ची के 24 से 30 साल होने तक मतलब जब वह पूरी तरह माइच्चयोर हो जाए । उसमे जमा की गई रकम पर ब्याज मिलता रहेगा । अगर समय पर रकम नहीं जमा करते तो पेनाल्टी के तौर पर 50 रूपये देने होंगे ।
अंत में यह समझ कीजिए कि इस योजना के खाते को बन्द कैसे किया जा सकता है । अगर खाता धारक की मृत्यु हो जाए तो उसका मृत्यु प्रमाण पत्र दिखाकर बन्द किया जा सकता है और बची हुई रकम कोनाभिवावक को सौंप दी जाएगी । इसको देशभर में किसी भी राज्य या जिले में ट्रांसफर किया जा सकता है ।
सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा?, सुकन्या समृद्धि योजना में 250 जमा करने पर कितना मिलेगा, सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा, सुकन्या समृद्धि योजना 2021,
सुकन्या समृद्धि योजना पात्रता, सुकन्या समृद्धि योजना टोल फ्री नंबर, सुकन्या समृद्धि योजना SBI, सुकन्या समृद्धि योजना Post Office टॉपिक्स की अधिक खबरों की जानकारी पाने के लिए Be-JAGRUK को फॉलो करें।