बिगबॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक(Rubina Dilaik) की बहन ज्योतिका दिलैक (Jyotika Dilaik) ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा (Rajat Sharma) से सगाई कर ली है। रुबीना ने रविवार सुबह सगाई समारोह की तस्वीरें साझा की जिसके बाद ये सभी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई है। ज्योतिका और रजत एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे और अब वह ऑफिसियल एक रिश्ते में बंध गए हैं। दोनों की सगाई की कई खूबसूरत तस्वीरें रुबीना ने अपने सोशल हैंडल पर शेयर करें है जिसके बाद फैंस उन्हें उनके इस नई सफर लिए बधाईयां मिल रही है।
आपको बता दें रुबीना दिलैक की छोटी बहन ज्योतिका दिलैक एक ट्रेवल यूटूबर हैं। जिनके वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं। ज्योतिका दिलैक बिगबॉस 14 में अपनी बहन रुबीना को सपोर्ट करने भी गई थी। जिसके बाद वो भी एक तरह से लाइमलाइट में आ गई है। इसी के साथ ज्योतिका दिलैक ज्योतिका और रजत एक दूसरे को 9 साल से जानते है। रजत भी एक ब्लॉगर है और वह ज्योतिका दिलैक के साथ उनके वीडियो में नजर नजर आते दिखे हैं।
ऐसे में अपनी बहन की सगाई में रुबीना और अभिनव शुक्ला के साथ उनकी केमिस्ट्री कमाल की नजर आ रही है। रुबीना ने अपने पति अभिनव के साथ एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें दोनों ने केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत लिया है।
वहीं रुबीना दिलैक की लुक ने सबको दीवाना बना दिया है। उन्होंने गोल्डन साड़ी पहनी है ,जिसमें वह काफी स्टाइलिश दिख रही हैं। ऐसे में अपनी खूबसूरती से उन्होंने इस पार्टी की सारी लाइमलाइट चुरा ली होगी।
ज्योतिका दिलैक ने अपनी सगाई की तैयारिओं की कुछ जलक अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है।