आइपीएल के 15वें सीजन के लिए दोनों नई टीमों ने अपने अपने कप्तान और तीन तीन खिलाड़ी नीलामी से पहले चुन लिए है । आइपीएल नीलामी के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है अगले महीने की 12 और 13 फ़रवरी को बेंगलुरु में खिलाड़ियों को खरीद पारोखत का सिलसिला होगा ।

नीलामी से पहले सभी टीमों ने अपने खिलाड़ी रिटेन कर लिए है साथ ही ड्राफ्ट में शामिल खिलाड़ियों के नाम भी शामिल कर लिए है । आपको बता दें कि पुरानी टीमों ने 30 नवम्बर को अपनी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी किया था। अब दो नई टीम लखनऊ और अहमदाबाद ने भी अपने ड्राफ्ट में शामिल खिलाड़ियों के नाम शामिल कर दिया है
नई टीमों ने किसे शामिल किया | New Players in New Team in IPL 2022
लखनऊ – लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने कन्नुर लोकेश राहुल को अपना कप्तान नियुक्त किया है जिसके लिए राहुल को 17 करोड़ रुपए मिलेंगे । मार्कस स्टोयनिस को 9 करोड़ और रवि विश्नोई को 4 करोड़ रुपए देकर टीम में शामिल किया ।
अहमदाबाद – नई टीमों के लिहाज से सबसे पहले कप्तान अहमदाबाद ने चुना था अहमदाबाद टीम ने हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया है जिसके लिए हार्दिक को 15 करोड़ मिलेंगे । वहीं राशिद खान को भी 15 करोड़ और शुभमन गिल को 8 करोड़ मिलेंगे ।
इससे पहले पुरानी टीमों का रिटेन पॉलिसी चली थी जिसने रविन्द्र जडेजा को चेन्नई ने रिटेन कर पहले के मुकाबले बड़ी रकम खर्च की जडेजा को 16 करोड़ मिलेंगे पहले 7 करोड़ सैलरी थी । तो ऋषभ पंत भी पीछे नहीं रहे । पंत को भी 16 करोड़ मिले ।
आइए आपको सभी पुरानी टीमों के रिटेन खिलाड़ी की रकम बताते है –
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा 16 करोड़ , जसप्रीत बुमराह 12 करोड़ , सूर्य कुमार यादव 8 करोड़ , कीरोन पोलार्ड 6 करोड़ ।
चेन्नई सुपर किंग्स – रविन्द्र जडेजा 16 करोड़ , महेंद्र सिंह धोनी 12 करोड़ , मोइन अली 8 करोड़ , ऋतुराज गायकवाड़ 6 करोड़ ।
कोलकाता नाइट राइडर्स – आंद्रे रसल 12 करोड़ , वरुण चक्रवर्ती 8 करोड़ , वेंकटेश अय्यर 6 करोड़ , सुनील नरेन 6 करोड़ ।
दिल्ली कैपिटल – ऋषभ पंत 16 करोड़ , अक्षर पटेल 9 करोड़ , प्रथ्वी शा 7.5 करोड़ , एनरिक नोरखिया 6.5 करोड़ ।
किंग्स इलेवन पंजाब – मयंक अग्रवाल 12 करोड़ , अर्शदीप सिंह 4 करोड़ ।
राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन 14 करोड़ , जोश बटलर 10 करोड़ , यशस्वी जयसवाल 4 करोड़ ।
सनराइजर्स हैदराबाद – केन विलियमन 14 करोड़ , अब्दुल समद 4 करोड़ , उमरान मलिक 4 करोड़ ।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – विराट कोहली 15 करोड़ , ग्लेन मैक्सवेल 11 करोड़ , मोहम्मद सिराज 7 करोड़ ।