बेस्ट 10 स्मार्ट वॉच : एक समय जब लोग सूरज को देखकर समय का पता लगाते थे समय बदला तो घडी ने जगह बना ली हाथों से लेकर घर की दीवार में घड़ी ने समय बताना शुरू किया । आज दुनिया तकनीक के दौर पर है जहां घड़ी नहीं बल्कि स्मार्ट वॉच ने जगह ले ली है और लोग खूब पसंद भी कर रहे है आज हम आपको 10 ऐसे स्मार्ट वॉच के बारे में बताएंगे जिन्हे आप खरीदने के लिए जरूर दुकान जाना पसंद करेंगे ।
APPLE WATCH SERIES 6
स्मार्टवॉच के मार्केट में कई ऐसे विकल्प आपको मिल जाएंगे जो Apple Watch Series 6 जैसी स्मार्टवॉच जैसे फीचर के आगे फीकी है Series 6 spo2 सेंसर ऑफर करती है सुपर डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग के लिए बहुत अच्छी है इसकी कीमत 49000 के करीब है
MI WATCH REVOLE
इस स्मार्टवॉच की खासियत यह है कि यह एक्युरेट हार्ट रेट ट्रेकिंग और सही Vo 2 नंबर बताती है यह कई फिटनेस ट्रेकिंग के साथ आती है इसकी बैटरी की लाइफ अच्छी है इसकी कीमत की बात करे तो 11 हजार की कीमत और साइज मे 1.39 इंच है
FOSSIL SPORTS
यह एक फिटनेस सेंट्रिक स्मार्टवॉच है मगर इसकी डिवाइस बिल्कुल स्मार्टवॉच की तरह है यह वॉच wear is पर काम करती है आपको बता दें कि यह os वियरेबल ऑपरेटिंग सिस्टम पर गूगल का os है बाजार में इसकी कीमत 10 हजार है
OPPO WATCH
यह किफायती दाम वाली स्मार्टवॉच है डिवाइस में 1.91इंच की अल्मोल्ड डिस्प्ले है जो कि डियूल कर्वस के साथ है यह गूगल के wear os से काम करती है यह वॉच कई एक्टिविटी को ट्रैक करने की क्षमता रखती है इसकी कीमत 15 हजार के करीब है
HUAWEI WATCH GT2E
चीनी कम्पनी की यह वॉच देखने में बहुत खूबसूरत है यह GT 2 का किफायती वर्जन है इसकी डिस्प्ले 1.39 अलमोल्ड से लैस है इसकी खासियत है कि यह हार्ट रेट मॉनिटर, टेस्टिंग हार्ट रेट , सिंगल हार्ट रेट इसके अलावा बैरोमीटर, आल्टीमीटर , और वेदर ट्रैकर शामिल है मतलब कई अच्छे फीचर ।
APPLE WATCH SE
अगर आप एप्पल में ही कुछ दूसरा देख रहे है तो यह वॉच आपके लिए अच्छा विकल्प है कई फीचर से लैस इस स्मार्टवॉच की मांग मार्केट में अधिक है इसकी कीमत 30 हजार है
FOSSIL GEN 5
यह स्मार्टवॉच भी Os डिवाइस से लैस है जो फॉर्मल लुक देती है यह 3 ATM तक वाटरप्रुफ है यह एक घंटे में 80% तक चार्ज हो सकती है ट्रेकिंग , हार्ट रेट जैसी कई फीचर है इसकी कीमत 16 हजार तक है
HUAWEI WATCH GT2
यह स्मार्टवॉच किसी से अलग नहीं है इसमें में हार्ट रेट ट्रैकर फीचर्स उपलब्ध है इसमें 1.38 इंच की अल्मोल्ड डिस्प्ले दी गई है खास बात यह है कि इसमें GPS के साथ GLONASS सपोर्ट दिया गया है मार्केट में यह 15 हजार रुपए की कीमत है
MOBVOI TIC WATCH PRO
बैट्री की लंबी लाइफ के साथ MOBVOI TIC WATCH PRO में वियर os भी काम करता है । दो दिन कि बैट्री लाइफ के साथ इसकी मांग अच्छी है फीचर्स के मामले में हार्ट रेट , मॉनिटर टेस्टिंग , कैलरीज बर्न और जीपीएस सिस्टम है इसकी कीमत 23000 है ।
APPLE WATCH SERIES 4 CELLULAR
एप्पल का यह डिवाइस फॉल डिटेक्शन के साथ आता है और वियरेबल सेल्यूलर वर्जन के साथ आता है इसे आप बिना स्मार्ट फोन से कनेक्ट किए इस्तेमाल कर सकते है 49 हजार की कीमत के साथ बाजार में उपलब्ध है