Bread Poha Recipe - मेट्रो शहरों में लोगों के पास काम करने की तेज गति के कारण व्यंजन बनाने और आनंद लेने के लिए कम समय होता है। इसलिए लोग हमेशा फास्ट तरीके से अच्छा खाना बनाने की सोचते हैं और घर के खाने का मजा लेना चाहते हैं।आज आप सीखेंगे कि कुछ ही मिनटों में सबसे अच्छा और स्वादिष्ट नाश्ता कैसे बनाया जाता है।
Bread Poha Recipe- सामग्री (Ingredient)
- ब्रेड
- बटर
- करी पत्ता
- प्याज़
- टमाटर
- बारीक कटी हरी मिर्च
- नींबू
- नमक स्वादानुसार
Bread Poha Recipe- विधि

STEP 1 – सबसे पहले आप ब्रेड को थोड़ा तोड़ लें ।
STEP 2 – गैस पे कड़ाही चढ़ाए। अब कड़ाही में हल्का बटर ले उसमें बारीक कटी हरी मिर्च बारीक, कटी प्याज भुने।
STEP 3 – सुनहरा होने पर इसमें बारीक कटा टमाटर डालें और भुने।
STEP 4 – अब इसमें ब्रेड के टुकड़े डाले और इसे अच्छे से मिलाए। अब गैस बंद करदे।
STEP 5 – अब इसमें ऊपर से हल्का नींबू का रस डाले। हल्का सॉस डाले और चाय के साथ सर्व करें।