कॉस्मेटोलॉजी कोर्स : सजना , संवरना किसे नहीं पसंद है कुछ दशक पहले शादी , तीज ,त्योहार में सजना संवरना एक आम बात थी महिलाएं घर में कुछ कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बाजार से खरीदकर खुद ही सजने का काम कर लेती थी लेकिन धीरे धीरे समय के साथ सब बदल गया । और ब्यूटीशियन कोर्स फैशन के साथ पैसे कमाने का तरीका भी बन गया । पुरुष से लेकर महिलाएं आज इसी को अपना करियर बनाना चाहती है मेकअप, स्किन केयर , हेयर स्टाइल आदि में अत्यधिक रुचि रखती है इस सेक्टर में लड़कियों को 10 वीं और 12 वीं के बाद अधिक करियर के विकल्प मिल जाते है
show content List
- क्या है ब्यूटीशियन | Beautician
- क्या है प्रवेश परीक्षा | Intrence Exame
- क्या होनी चाहिए योग्यता | Eligibility
- फीस और इंस्टीट्यूट | Fees or Institute
- कोर्स में क्या सिखाया जाएगा | Learn Course
क्या है ब्यूटीशियन | Beautician
इसका मतलब किसी भी महिला और पुरुष को सुंदर बनाने के रूप में किया जाता है । इस फील्ड में लड़के और लड़कियां दोनों अपना करियर बनाते है वैसे इसका मुख्य काम मेकअप होता है जिसे सामने वाले को सुंदर और आकर्षक बनाने मे मदद करता है ज्यादातर लड़कियां ब्यूटी पार्लर जाती है जहां आइब्रो , मेकअप, हेयर कट , फेशियल, हेयर कलर बॉडी मसाज,करवाकर सुंदर और आकर्षक लगती है आपको बता दें कि ब्यूटीशियन शहरों से लेकर गांवों तक में फैला है इसका कोर्स कराने के लिए बड़े बड़े सरकारी और प्राईवेट संस्था उपलब्ध है
क्या है प्रवेश परीक्षा | Intrence Exame
देखा जाए तो वर्तमान समय में ब्यूटीशियन की मांग तेजी से बढ़ रही है क्योंकि इस फील्ड के अंदर अधिक पैसा और सुरक्षित करियर है इस इंडस्ट्री को हम ग्लैमर कहे तो गलत नहीं होगा । इस कोर्स को करने के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होती है बस सीखने की ललक होनी चाहिए । कई संस्थान बकायदे इस कोर्स को कराते है इसके लिए वह फीस भी चार्ज करते है आप चाहे तो यह कोर्स करके भविष्य संवार सकते है
क्या होनी चाहिए योग्यता | Eligibility
इसके लिए किसी प्रकार की कोई शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं होती । बस आपको कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है । ताकि आप प्रोडक्ट के नाम और हिसाब किताब लगा सके । साथ ही इसके लिए कोई उम्र सीमा भी नहीं है बस आपके अंदर एक अच्छा ब्यूटीशियन बनने की काबिलियत होनी चाहिए ।
फीस और इंस्टीट्यूट | Fees or Institute
अगर आप सरकारी संस्थान से कोर्स करते है तो फीस बहुत कम होती है वहीं प्राईवेट संस्थान 3 महीने के कोर्स के लिए 50 हजार से एक लाख तक फीस लेते है
इसके लिए कुछ इंस्टीट्यूट ये रहे | Some Institute
शहनाज़ हुसैन ब्यूटी इंस्टीट्यूट नई दिल्ली
एकेडमी ऑफ़ हेयर स्टाइलिंग मुंबई
आशमिन मुंजाल स्टार सलून एकेडमी नई दिल्ली
कोर्स में क्या सिखाया जाएगा | Learn Course
जब इस कोर्स को करने के लिए कई लड़कियां या पुरुष जाते है तो उन्हे कुछ बेसिक चीजे पता होती है लेकिन जो कोर्स सिखाया जाता है वह नहीं पता होता । जैसे
स्किन एनाटॉमी, स्किन केयर, हेयर स्टाइल,हेयर कलर, हेयर केयर, बेसिक मेकअप, एडवांस मेकअप,पेडीक्योर , मैनीक्योर, फेशियल , ब्लीचिंग , मेहंदी डिजाइन ।