Goverment Jobs in India : हिंदुस्तान में सरकारी नौकरी का खुमार युवाओं के सर चढ़कर बोलता है. सरकार नौकरी पाने के लिए कई लोग रात दिन एक कर देते हैं और अंततः उन्हें सफलता भी मिलती है. बहुत सारे युवा ऐसे होते हैं जो अपनी करोड़ों के पैकेज वाली प्राइवेट सेक्टर की नौकरी भी छोड़ देते हैं ताकि वो अपना संपूर्ण ध्यान सरकार नौकरी पाने में लगा सकें. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन सरकार नौकरी के बारे में बताएंगे जिसे करने का सपना करोड़ों लोग देखते हैं.
इंडियन सिविल सर्विस (Indian Civil Service) भारत की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा महत्व वाली नौकरी है. इसमें आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) और आईएफएस (IFS) जैसे पद शामिल होते हैं. ये ऑफिसर्स देश को चलाने में मदद करते हैं और गवर्नमेंट पॉलिसी बनाते हैं. इनकी मासिक सैलरी 56000 से लेकर 2.25 लाख रुपये तक होती है. इसके अलावा इन ऑफिसर्स को बंगला, गाड़ी, सिक्योरिटी, ड्राइवर और बिजली जैसी कई सुविधाएं व भत्ते भी मिलते हैं.
डिफेंस सर्विस (Defence Service) में आर्मी, नेवी और एयरफोर्स तीनों शामिल हैं. इसके तहत आने वाले सभी पद काफी सम्मानजनक होते हैं. इस जॉब के लिए एनडीए (NDA), सीडीएस (CDA) जैसी परीक्षाएं कराई जाती हैं. इन ऑफिसर्स की सैलरी 50 हजार से लेकर 2.50 लाख रुपये तक हो सकती है. इस सर्विस में प्रमोशन के साथ ही कई तरह के भत्ते व सुविधाएं भी मिलती हैं.
देश के ज्यादातर युवा बैंक इंडस्ट्री में जॉब करना चाहते हैं (Bank Jobs). इस सेक्टर में आसानी से प्रमोशन मिल जाता है. बैंक पीओ परीक्षा (Bank PO Exam) पास करने के बाद यहां 30 हजार से 1.50 लाख रुपये प्रतिमाह की सैलरी पा सकते हैं. सीनियर पोस्ट वालों को हर दो साल में बाहर घूमने के लिए 1 लाख रुपये व कई अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं.