Spice Money हिंदुस्तान की एक जानी-मानी Fintech कंपनी है। यह कंपनी लोगों को सर्विसेज देती है जैसे अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे Withdrawal करना, स्टेटमेंट निकालना, बैलेंस चेक करना, इसके अलावा अपने कस्टमर का पैन कार्ड में किसी भी तरह का बदलाव करना या नया पैन कार्ड बनाना, मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, ट्रेन टिकट बुकिंग, बस टिकट बुकिंग इत्यादि।
स्पाइस मनी का मालिक कौन हैं?
स्पाइस मनी के मालिक का नाम भूपेंद्र कुमार मोदी है और यह कंपनी डिजिटल भुगतान सेवाएं और बैंकिंग सेवाएं प्रदान करती है। इस कंपनी के साथ लाखों एजेंट जुड़े हुए है जो अलग अलग राज्य में अलग अलग गाँव में बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहे है और अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं।
क्या कोई Spice Money से पैसे कमा सकता है?
हाँ, Spice Money से पैसे कमाना संभव है। मगर आपको तीन चरणों से गुजरना होगा।
- सबसे पहले आपको Spice Money App को मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा या फिर स्पाइस मनी वेबसाइट को अपने कंप्यूटर में ओपन करना होगा। दोनों में से कहीं भी आप रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- रेजिस्ट्रेशन करने के बाद कंपनी की ओर से आपको एक कॉल आएगा वेरिफिकेशन के लिए, और फिर आपको Spice Money ID मिल जाएगा।
- जब आपको ID मिल जाये तब आपको अपना फिंगरप्रिंट स्कैन कर लेना है और फिर काम शुरू कर देना है।
Spice Money की कुछ सेवाओं के बारे में जान लीजिये –
- बैंकिंग सेवा
- पेमेंट सेवा
- बिला सेवा व रिचार्ज
- यात्रा सेवा
- डिजिटल सेवा
Spice Money ID लेने के लिए उम्र की सीमा तय है?
अगर आप 18 वर्ष या इससे ज्यादा के हैं तो आप स्पाइस मनी एजेंट बन सकते हैं यानी आपको Spice Money ID मिल जाएगी।
क्या बिना Pan Card के Spice Money ID मिल सकती है?
Spice Money ID लेने के लिए या स्पाइस मनी का एजेंट बनने के लिए आपके पास पैन कार्ड के साथ ही आधार कार्ड का होना आनिवार्य है।
यदि आप Spice Money Agent बनने की सभी रिक्वायरमेंट को पूरा करते हैं तो अप्लाई करने के 24 से 48 घंटे के अंदर आपको स्पाइस मनी का आईडी मिल जाएगी यानी आप स्पाइस मनी एजेंट बन जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए आप इन नंबर्स पर फोन कर सकते हैं – +91 120 3986786, +91 120 5077786 या फिर आपके मन में जो भी सवाल हों उसे ईमेल कर सकते हैं – customercare@spicemoney.com
Nice post
Sir aapke website pe mai jo bhi sikhta hu apne iss website pe unik karne ka koshish jarur karta hu
thanks
Sir pls sapport me
spice money se paise kaise kamaye?