आज देश में 200 से उपर सरकारी योजनाएं है इसमें हर वर्ग और उम्र के लिए है जैसे महिलाएं, पुरुष , बुजुर्ग , बच्चे , युवा, गरीब , यहां तक कि बिजनेस शुरू करने के सम्बन्ध में कई योजनाएं है मगर आज हम बिजनेस से जुड़ी एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे जो खुद को बदलने का मौका देती है । स्टैंड अप इंडिया योजना ।
स्टैंड अप इंडिया योजना क्या है, What is Stand-UP India Scheme
इसकी शुरुआत साल 2016 में हुई थी इसको शुरू करने का मकसद देश में कारोबार को बढ़ावा देना है इस स्कीम के तहत बिजनेस करने वालों को 10 लाख से एक करोड़ तक का लोन दिया जाता है । यह लोग देश के सभी वर्गो को दिया जाता है कुछ लोग इतने सक्षम नहीं होते और कारोबार करना चाहते है और अपने कारोबार को बढ़ावा दे सके इसके लिए सरकार कर्ज देती है । आपको इससे जुड़ी सभी जानकारियां आपको बताएंगे ।
लोन और ब्याज
स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत आपको 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन दिया जाता है इसमें काफी रियायती दर पर लोन की सुविधा है अगर ब्याज की बात की जाए तो इसका ब्याज बेस रेट से ज्यादा नहीं हो सकता । मतलब बेस रेट + 3 फीसदी + टेन्योर प्रीमियम से अधिक नहीं हो सकता ।
कर्ज अदा करने की समय सीमा
इस योजना के तहत लोन लेने के बाद आपको स्कीम के तहत लिए गए कर्ज को 7 साल में लौटना पड़ता है इसमें 18 महीने की मोरेटोरियम की अवधि रहती है
क्या होनी चाहिए पात्रता
इसके लिए यह भी जानना जरूरी है कि आखिर पात्रता क्या होनी चाहिए ।
- लोन का आवेदन करने वालों को एससी एसटी या महिला उद्यमी होना चाहिए ।
- आवेदन करने वाले की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
- इस स्कीम के तहत लोन केवल ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के लिए उपलब्ध है ग्रीन फील्ड का मतलब लाभार्थी के पहले वेंचर से है ।
- यह लोन केवल सर्विस / मैनिफेकचरिंग या ट्रेडिंग सेक्टर के लिए उपलब्ध है ।
- याद रहे की लोन लेने वाले को किसी भी बैंकिंग या वित्तीय संस्थान से डिफाल्टर नहीं होना चाहिए ।
जरूरी दस्तावेज क्या होंगे, Documents Required for Stand-UP India Loan
इसके लिए लाभार्थी को पहचान पत्र , आधार कार्ड , पैन कार्ड , वोटर कार्ड होना चाहिए ।अगर महिला है तो उसे जाति प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं
होगी ।
- बिजनेस का प्रमाण
- पत्र पासपोर्ट साईज फोटो
- बैंक खाते का विवरण
- आईटीआर की प्रति
- रेंट एग्रीमेंट
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट
कैसे करें अप्लाई, How to Apply For Stand-UP India Scheme
स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत लोन सभी बैंकों के जरिए मिलता है लोन अप्लाई करने के किए अपने नजदीकी बैंक से सम्पर्क कर सकते है । अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप इस साइट पर आवेदन करें https://www.standupmitra.in पर जा सकते है।