प्रधानमंत्री आवास योजना : केंद्र सरकार समय समय पर कई ऐसी योजना लागू करती रहती है जिससे ग्रामीण तबके के लोगों को लाभ मिले और सरकारी योजना का लाभ मिल सके । ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री आवास योजना मतलब पीएमएवाई जिसका उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण और शहरी के लिए किफायती घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है यह एक क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना है इसके तहत सरकार ने 31 मार्च 2022 तक समाज कल्याण प्रमुख कार्यक्रम ने लगभग 20 मिलियन किफायती घरों का निर्माण करना है
क्या है PMAY कैलकुलेटर | PMAY Calculator
PMAY कैलकुलेटर एक होम लोन सब्सिडी कैलकुलेटर है आपको बता दें कि भारत सरकार ने इस योजना के तहत मिलने वाले होम लोन सब्सिडी की राशि को कैलकुलेट करने के लिए एक सामान्य एवम स्वा सहायता उपकरण है जिसे PMAY कैलकुलेटर के नाम से भी जाना जाता है ।
कैसे प्रभावित कर सकती है PMAY | How Effect PMAY
समझने योग्य बात यह है कि आपकी वार्षिक आय जितनी अधिक होगी उतने ही निचले स्तर पर आपको सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाएगी ।अगर परिवार की वार्षिक आय कम होगी तो सब्सिडी राशि अधिक मिलेगी । दूसरी बात यह है कि सब्सिडी की राशि बढ़ती अवधि या उस अवधि के साथ बढ़ती है जिसके लिए लोन लिया है इस स्कीम के अंतर्गत सब्सिडी की राशि लोन कि मूलधन राशि मे वृद्धि के साथ ही बढ़ती है ।
प्रमुख श्रेणियां | Major Category
* ई डब्ल्यू एस श्रेणी में आर्थिक रूप से कमजोर जाना जाता है इसमें वे श्रेणी के घर शामिल है जिनकी वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम है
* एलआइजी श्रेणी कम आय वर्ग के रूप में जाना जाता है इस श्रेणी मे वे घर आते है जिनकी आय 3 लाख से 6 लाख है
* एमआइजी श्रेणी मध्य वर्ग के रूप में जाना जाता है इस श्रेणी मे वे परिवार आते है जिनकी आय 12 लाख से 18 लाख होती है