Indian Premier League Season 15 : सोशल मीडिया (Social Media) पर हमेशा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस के बीच यह जंग चलती रहती है कि दोनों में आखिर बेहतर कौन है। सच यह है कि दोनों ही खिलाड़ी इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की शान हैं। दोनों ने ही खिलाड़ी मैच विनर हैं। दोनों ने अपने बलबूते भारत को अनगिनत मैच जीताये हैं। दोनों ही जब क्रीज पर डट जाते हैं तो बड़े बड़े गेंदबाजों की बत्ती गुल हो जाती है। दोनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी दर्शकों का खूब मनोरंजन करती है।
लेकिन अगर आईपीएल (Indian Premier League) की बात करें तो रोहित बतौर कप्तान ज्यादा सफल साबित हुए हैं विराट कोहली से। रोहित शर्मा की अगुवाई में मुबंई इंडियन्स ने पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। वही दूसरी ओर विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में विफल कप्तान साबित हुए हैं।
विराट से बेहतर कप्तान हैं रोहित शर्मा :
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार (2013, 2015, 2017, 2019 और 2020) विजेता बनाया है। वहीं विराट कोहली बतौर कप्तान अपनी टीम को एक भी ट्रॉफी नहीं दिला सके हैं। और इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना भी होती रही है। शायद यही कारण है कि उन्होंने इस बार कप्तानी नहीं करने का निर्णय लिया है। आईपीएल 2022 में आरसीबी (Royal Challengers Banglore) की कमान साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस के हाथों में सौंपी गई है।
आईये अब नज़र डालते हैं दोनों के बीच कुछ दिलचस्प आईपीएल आंकड़ों पर।
आईपीएल रन :
विराट कोहली – 6,283 रन
रोहित शर्मा – 5,611 रन
आईपीएल मैच :
विराट कोहली – 207
रोहित शर्मा – 213
आईपीएल में औसत :
विराट कोहली – 37.39
रोहित शर्मा – 31.17
आईपीएल में उच्च स्कोर :
विरोट कोहली – 113
रोहित शर्मा – 109
आईपीएल में शतक :
विराट कोहली – 5
रोहित शर्मा – 1
आईपीएल में अर्धशतक :
विराट कोहली – 42
रोहित शर्मा – 40
आईपीएल में चौके और छक्के :
विराट कोहली – 546 चौके और 210 छक्के
रोहित शर्मा – 491 चौके और 227 छक्के
आईपीएल में कुल गेंदें खेली :
विराट कोहली – 4,835
रोहित शर्मा – 4,303
कप्तानी में किसका पलड़ा भारी?
विराट कोहली :
कुल मैच – 140
जीत – 64
हार – 69
रोहित शर्मा :
कुल मैच – 129
जीत – 75
हार – 50