MI vs PBKS : पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को आईपीएल 2022 में लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स (PBKS) ने बुधवार को हुए बेहद दिलचस्प मुकाबले में आखिरी ओवर में जाकर मुंबई को करारी मात दी। पंजाब ने मुंबई को 199 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन मुंबई यह टारगेट हासिल करने में विफल रही।

आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की यह तीसरी जीत है, जबकि मुंबई इंडियंस की लगातार पांचवीं हार है। मुंबई इंडियंस की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार बल्लेबाजी की और 49 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन उनकी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाने में नाकाम रही। लगातार पाँच हार के बाद मुंबई के लिए अब प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा।
मुंबई ने अपने आईपीएल के इतिहास में इस साल सबसे खराब प्रदर्शन दिखाया है। यह देखना अब रोचक होगा कि आईपीएल में प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए मुंबई इंडियंस क्या नयी रणनीति अपनाती है।
मुंबई इंडियंस की पारी
पहला विकेट- रोहित शर्मा 28 रन, (31/1)
दूसरा विकेट- ईशान किशन 3 रन, (32/2)
तीसरा विकेट- डेवाल्ड ब्रेविस 49 रन, (116/3)
चौथा विकेट- तिलक वर्मा 36 रन (131/4)
पांचवां विकेट- कायरन पोलार्ड 10 रन (152/5)
छठा विकेट- सूर्यकुमार यादव 43 रन (177/6)
सातवां विकेट- जयदेव उनादकट 12 रन (185/7)
आठवां विकेट- जसप्रीत बुमराह 0 रन (186/8)
नौवां विकेट- टायमल मिल्स 0 रन (186/9)
पंजाब किंग्स की पारी (198/5, 20 ओवर)
पंजाब किंग्स की पारी
पहला विकेट- मयंक अग्रवाल 52 रन, (97/1)
दूसरा विकेट- जॉनी बेयरस्टॉ 12 रन, (127/2)
तीसरा विकेट- लियाम लिविंगस्टोन 2 रन, (130/3)
चौथा विकेट- शिखर धवन 70 रन (151/4)
पांचवां विकेट- शाहरुख खान 15 रन (197/5)
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टायमल मिल्स, बसिल थाम्पी
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टॉ, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ओडिएन स्मिथ, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह