व्यावसायिक पाठ्यक्रम 2022: कई ऐसे छात्र और छात्राएं है जो वोकेशनल कोर्स के बारे में नहीं जानते । इसलिए उनकी परेशानी हम दूर कर रहें है दरअसल Vocational Course यानि व्यावसायिक शिक्षा जिसे हम कौशल आधारित शिक्षा के रूप में भी देखते है यह पाठ्यक्रम एक विशिष्ट छात्र को कौशल के साथ रोजगार का अवसर भी देता है क्योंकि ये भोजन, फैशन , होटल जैसे अन्य उद्योग के रोजगार में आते है इसमें तकनीकी कोर्स भी शामिल होते है
क्या है भारत का व्यावसायिक पाठ्यक्रम | Vocational Courses
आज के समय में ज्यादातर पहले से अपने सपने बुन लेते है आखिर उन्हें करना क्या है लेकिन कुछ युवा छात्र अभी भी नहीं जानते । वैसे भारत में सैकड़ों वकेशनल कोर्स है जिसे छात्र 10वीं और 12वीं के बाद कर सकते है –
- कृषि
- वाणिज्य
- इंजीनियरिंग
- प्रोधौगिक
- ग्रह विज्ञान
- पैरामेडिकल डिजाइनिंग
आदि कोर्स उपलब्ध है इससे कुछ अलग हटकर भी कोर्स है जैसे –
स्टेनोग्राफर
टाइपिंग
स्टरकिपर
लेखांकन
इंटरनेट
कम्प्यूटर
इन सभी किर्सो से छात्रों का भविष्य संवर सकता है ।
प्रवेश परीक्षा | Intrence Exame
सरकारी और प्राइवेट संस्थान अपने तरीके और मापदंडों से प्रवेश परीक्षा कराती है क्योंकि किसी व्यवसाय अध्यन की परीक्षा के लिए किसी राज्य और केंद्र की परीक्षा नहीं होती । मुंबई , कोलकाता, पुणे , दिल्ली आदि भारत में कई इंस्टीट्यूट है जो छात्रों को वोकेशनल कोर्स कराती है कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत के कुछ राज्य और केंद्र शासित राज्यों में ऐसे इंस्टीट्यूट उपलब्ध है
शैक्षिक योग्यता | Educational Eligibility
अगर आप वोकेशनल कोर्स भारत के किसी भी राज्य के इंस्टीट्यूट से करना चाहते है तो आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और ,12वीं पास होना जरूरी है तभी आपका एडमिशन सम्भव है
फीस और रोजगार | fees And Employment
अगर फीस की बात करें तो सरकारी और प्राइवेट संस्थान अलग अलग विषयों के हिसाब से फीस लेते है इसकी जानकारी इंस्टीट्यूट जाकर ही मिलेगी । कोर्स करने के बाद आपको रोजगार बड़ी आसानी से उपलब्ध हो सकता है आपने जो कोर्स किया है उससे जुड़ी कम्पनी में आप आवेदन कर सकते है आपको बता दें कि सरकारी विभाग से भी कई कोर्सों में पद निकलते है आप सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते है।
Follow BE JAGRUK for more details on vocational courses online, vocational courses after 10th, 2 years vocational courses list, vocational courses for ladies, vocational courses subjects, best vocational courses, vocational courses in india, vocational courses in delhi