बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज बैंगलोर : इसमें कोई शक नहीं है भारत में आईटी के लिहाज से बैंगलोर बेस्ट शहर है इसलिए बैंगलोर को भारत का टेक्नोलॉजी हब कहा जाता है बैंगलोर के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से है इस सवाल का जवाब छात्रों को पता नहीं होता । जो छात्र आईटी यानी इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई करना चाहते है उन छात्रों के लिए बैंगलोर बेस्ट शहर है यहां इंजीनियरिंग से जुड़े कई अच्छे कॉलेज है छात्र यहां से पढ़ाई करके भारत और विदेश में नौकरी के अवसर मिल जाएंगे । आपको अच्छा खास पैकेज भी मिलेगा और दुनियाभर की बेस्ट आईटी कम्पनियों में काम करने का मौका मिलेगा । आज हम आपको अपने लेख में बैंगलोर की टॉप 10 कॉलेज के बारे में बताएंगे जहां से आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते है ।
Show content List
- बैंगलोर के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज | Top Engineering College in Bangalore
- ट्रिपल A+ रेटिंग | Reting Triple A+
- ट्रिपल A रेटिंग | Reting Triple A
- AA + रेटिंग | Reting Double A +
- AA रेटिंग | Reting Double A
- अपनी पसंद से चुने कॉलेज | choose College
बैंगलोर के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज | Top Engineering College in Bangalore
भारत में आईटी का हब कहा जाने वाला बैंगलोर शहर में इंजीनियरिंग कॉलेज जिन्हे टॉप कॉलेज की सूची में शामिल किया गया है ये कॉलेज अपनी शिक्षा, प्लेसमेंट , एक्सपेरिमेंट , बुनियादी ढांचे ,और उद्योग के लिए बेस्ट है इनको अलग अलग रैंक दी गई है आइए उसी रैंक के हिसाब से आपको कॉलेज के नाम बताते है ।
ट्रिपल A+ रेटिंग | Reting Triple A+
बीएमएस कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग
आरवी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग
PES प्रौधौगिकि संस्थान
ट्रिपल A रेटिंग | Reting टTriple A
विश्वविधालय विश्वेश्वरैया इंजीनियरिंग कॉलेज
एम एस रमैया प्रौधौगिकि संस्थान
बैंगलोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
AA + रेटिंग | Reting Double A +
आचार्य प्रौधौगिकि संस्थान
बी एन एम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
बी एन एम प्रौद्योगिकी संस्थान
दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
न्यू हीराईजन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
सर एम विश्वेश्वरैया प्रौद्योगिकी संस्थान
AA रेटिंग | Reting Double A
इंजीनियरिंग ऑफ़ अल्फा कॉलेज
अटरिया प्रौद्योगिकी संस्थान
अपनी पसंद से चुने कॉलेज | choose College
आप देश के किसी भी राज्य के छात्र हो अगर बैंगलोर से इंजीनियरिंग करना चाहते है तो अपने हिसाब से कॉलेज का चुनाव कर सकते है सभी कॉलेज की फीस अलग अलग होती है कई कॉलेज तो छात्रों को स्कॉलरशिप भी प्रदान करते है इसके साथ ही कई कॉलेज रोजगार मेला का आयोजन करते है जहां बड़ी बड़ी कम्पनी आती है कॉलेज छात्रों के लिए इंटर्नशिप की सुविधा भी देते है