बेस्ट होटल मैनेजमेंट कॉलेज : भारत में एक समय ऐसा भी जब लोग एक स्थान से दूसरे स्थान घूमने जाते तो कहीं अपने रिश्तेदार के यहां रुकते , तो कहीं धर्मशाला में रुकते, यहीं नहीं रैन बसेरा और अन्य जगह रुकते थे । लेकिन तब होटल थे लेकिन इतनी संख्या में नहीं थे जितनी संख्या में आज है। जब हम कहीं घूमने जाते है तो होटल पहले बुक कर लेते है जिससे हमें वहां जाकर परेशानी का सामना न करना पड़े। होटल मैनेजमेंट एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे हमें होटल व्यवसाय को चलाने और उससे कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई और सिखाई जाती है। जिससे होटल चलाने में कोई दिक्कत न आए। आज हम भारत के पांच बेस्ट होटल कॉलेज की जानकारी आपको देंगे जहां से आप होटल मैनेजमेंट कोर्स कर अपना भविष्य संवार सकते है ।
IHM Delhi – Institute of Hotel Manegement, catering & Nutrition
IHM pusa कॉलेज दिल्ली में स्थित एक बेस्ट होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट है जो भारत के नंबर वन की रैंक में गिना जाता है इस कॉलेज की स्थापना 1962 में हुई थी इसे भारत सरकार ने शुरू किया था। एक सर्वे के अनुसार साल 2019 में इस कॉलेज से 100% प्लेसमेंट हुई । छात्रों को अच्छा पैकेज मिलता है कई छात्रों का सपना होता है कि वह IHM से होटल मैनेजमेंट कोर्स करें
IHM Mumbai – Institute of Hotel Manegement
भारत में नंबर दो के पायदान पर मुंबई का यह कॉलेज होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिहाज से अच्छा है यह मुंबई का प्रसिद्ध कॉलेज है इसकी स्थापना 1979 में हुई थी यह कॉलेज छात्रों को हॉस्पिटैलिटी में स्नातक डिप्लोमा ,और सर्टिफिकेट भी प्रदान करवाता है इस कॉलेज की खास बात यह है कि यह अच्छी शिक्षा तो देता है साथ में कम फीस भी लेता है इस सस्थान मे वित्तीय सहायता सरकार द्वारा मिलती है बच्चो का भविष्य उज्ज्वल हो इसलिए विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है ।
Institute of Hotel Manegement Banglore
इंडिया में कॉलेज को तीसरा स्थान मिला है बैंगलोर में स्थित इस कॉलेज को भारत सरकार और कर्नाटक सरकार ने मिलकर बनवाया था ।इसकी स्थापना 1969 में हुई थी । इस कॉलेज के नियम व शर्ते बहुत कठिन है यह शिक्षण संस्थान के लिहाज से महत्वपूर्ण कॉलेज है। होटल मैनेजमेंट से जुड़े कोर्स पढ़ाए जाते है इस कॉलेज में कुल 285 सीट है
IHM Hyedrabad – Institute of Hotel Manegement Catering Technology & Applied Nutrition
होटल मैनेजमेंट से जुड़े यहां 11 कोर्स की शिक्षा दी जाती है हैदराबाद में स्थित इस कॉलेज को चौथा स्थान हासिल है इसकी स्थापना 1972 में हुई थी। आपको बता दें कि यह कॉलेज पहले फूड क्रॉफ्ट के नाम से जाना जाता था। यहां के होटलों में केवल 10% छात्रों को प्लेसमेंट दी जाती है अन्य छात्रों को एंट्री केवल या रिटेल में रखा जाता है ।यहां ऐसी ट्रेनिंग दी जाती है कि 5 स्टार होटलों में इंटरव्यू देकर पास कर सके । इस कॉलेज में 10 फैकेल्टी और 11 कोर्स हॉस्पिटैलिटी पढाए जाते है इस कॉलेज में 100 सीटें है
IHM Chennai – Institute Of Hotel Manegement Catering Technology & Applied Nutrition
यह भारत का प्रसिद्ध कॉलेज है साउथ के छात्र इस कॉलेज को ज्यादातर चुनते है इसकी स्थापना 1963 मे हुई थी इस कॉलेज को भारत सरकार और तमिलनाडु सरकार दोनों ने मिलकर बनाया था। यह कॉलेज अपने छात्रों को प्लेसमेंट देने के लिए अच्छा है कम समय में इस कॉलेज ने कई बुलंदियां हासिल की है। चेन्नई के IHM 50 से अधिक सालों में होटल में खानपान और उसकी उच्च गुणवत्ता का ख्याल रखा है इस कॉलेज ने भारत ही नहीं बल्कि बाहर के देशों में भी खूब नाम कमाया है इस संस्थान की प्लेसमेंट 92% है इस कॉलेज में 347 सीटें है ।
nice blog and explanation my favorite game cricket
wow nice blog thank you for sharing