क्या है मीशों एप
आपको बता दें कि मीशों एप एक ऑनलाइन रीसेल प्लेटफार्म है जिन्हे हम दूसरे शब्दो मे डिजिटल मार्केटिंग करने वाली मोबाइल एप्लिकेशन कह सकते है आपको यह गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी । एंड्रॉयड उपभोक्ता के लिए यह फ्री है । आप अभी तक सोच रहे होंगे भला रिसेलिंग एप क्या है तो समझिए मीशों एप वह ऑनलाइन स्टोर है जहां भारत की बड़ी बड़ी होलसेल कम्पनी अपने प्रोडक्ट को सेल करती है आप इस एप्लीकेशन की मदद से खुद का एकाउंट खोलकर किसी भी प्रोडक्ट को सोशल मीडिया साइट पर सेल कर अच्छा कमीशन कमा सकते है ।
कैसी होती है मीशों प्रोडक्ट की क्वालिटी
मीशों एप की बढ़िया बात यह है कि यह अपने प्रोडक्ट के बारे सबसे बढ़िया प्रोडक्ट क्वालिटी को लेकर काफी स्ट्रिक्ट है यह अपने प्रत्येक चीजों को लेकर काफी स्टैंडर्ड को मेंटेन करते है और प्रोडक्ट को अच्छी तरह मैनेज करते है यूजर्स हमेशा प्रोडक्ट की अच्छी क्वालिटी ही चेक करता है मीशों के पास फ्लेक्सिबल एक्सचेंज और रिटर्न पॉलिसी की भी सुविधा उपलब्ध है अगर ग्राहक को प्रोडक्ट को करके कोई समस्या होती है तो ग्राहक के फीडबैक आने से यह समस्या दूर की जाती है। इसलिए मीशों अपनी प्रोडक्ट को अच्छा रखता है ।
कितना सुरक्षित है मीशों एप
अगर आप यह पूछेंगे की क्या यह एप सुरक्षित है इस एप के जरिए ग्राहक प्रोडक्ट खरीद सकता है तो जवाब होगा हां मीशों एप बिल्कुल सुरक्षित है यह कोई फ्राड नहीं है यह बेंगलुरु बेस सोशल कॉमर्स प्लेटफार्म है जो कि दोनों रिसेलार्स और इमर्जिंग ब्रांड की मदद करता है इस बिजनेस को बढ़ाने मे सोशल मीडिया की सहायता से इसमें करीब 50 मिलियन की फंडिंग रेंज की है
मीशों एप की स्थापना किसने की थी
यह ऑनलाइन और बहुत ही शानदार कॉमर्स प्लेटफार्म है मीशों एप की स्थापना विदित और संजीव बरनवाल द्वारा की गई थी । ये आईआईटी दिल्ली के एलुमनी है इसकी स्थापना 2015 में हुई इस कम्पनी का मुख्य उद्देश्य 2023 तक 30 मिलियन ग्राहक शामिल करने का है
Mai bhi meesho se paise kamana chahta hu lekin mera seller account nhi ban pa raha. koi tarika bataiye. Application in Hindi